{“_id”:”67f0c7090f2cac14700c0213″,”slug”:”saint-premanand-s-health-deteriorated-did-not-go-on-padyatranews-came-from-ashram-devotees-started-crying-2025-04-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sant Premanand: संत प्रेमानंद की बिगड़ी तबीयत…पदयात्रा पर नहीं निकले, आश्रम से आई ऐसी खबर; रोने लगे भक्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संत प्रेमानंद का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। इस वजह से वे पदयात्रा पर नहीं निकले। इंतजार में बैठे भक्तों को जब आश्रम से ये जानकारी दे गई, तो वे रोने लगे।

संत प्रेमानंद महाराज।
– फोटो : mathura
विस्तार
वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनकी रात्रि की पदयात्रा बृहस्पतिवार की रात को नहीं हुई। भक्त सड़क पर बैठकर इंतजार कर रहे थे लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण माइक से यह सूचना दी कि महाराजजी इस रात पदयात्रा पर नहीं जाएंगे। ये खबर सुनकर भक्त रोने लगे।
Trending Videos









Users Today : 0
Users Yesterday : 0